बुलंदशहर: रविवार की देर रात कोतवाली देहात क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शातिर बदमाश को गोली लग गई. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उसके कब्जे से एक तमंचा, बाइक और कई कारतूस बरामद किये गए हैं. हरियाणा में हत्या के मामले में यह बदमाश पैरोल पर चल रहा था.
पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़. यूपी, राजस्थान और हरियाणा में भी बदमाश पवन गुर्जर पर 12 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि वह राजस्थान से पैरोल जंप करके भागा था, जबकि राजस्थान के अलावा हरियाणा में भी उस पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं.
मर्डर करने का पैसा लेने जा रहा था अलीगढ़
शुरुआती जांच में एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव का दावा है कि शातिर बदमाश पवन ने हाल ही में सुपारी लेकर अलीगढ़ में एक हत्या की घटना को अंजाम दिया है, जिसका पैसा लेने के लिए वह अलीगढ़ जा रहा था. मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस एक्टिव हुई और घेराबंदी की. इसी दौरान पवन से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पवन पुलिस की गोली से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें:पुलिस कस्टडी में कानून व्यवस्था को धुआं में उड़ाते आरोपी, वीडियो वायरल
चेकिंग के दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है. यह शातिर अपराधी है, जो पैरोल जंप करके भागा है.
-अतुल श्रीवास्तव, एसपी सिटी