उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बुलंदशहर: बिजली विभाग की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जेई समेत चार घायल

बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ऊष्मापुर गांव में बिजली चोरी की जांच के लिए गई बिजली विभाग की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पीड़ित कर्मचारियों का कहना है कि पहले ग्रामीणों ने वाहनों की हवा निकाल दी और फिर घेर कर हमला किया, जिसमें जेई समेत चार कर्मचारी घायल हुए हैं.

By

Published : Feb 14, 2020, 4:26 PM IST

Published : Feb 14, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

etv bharat
बिजली विभाग की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

बुलंदशहर:जिले के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ऊष्मापुर गांव में बिजली चेकिंग करने गई टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. कर्मचारियों की कार और मोटरसाइकिलों को भी तोड़ा गया, जिसमें जेई समेत चार कर्मचारी घायल हुए हैं. घायलों को कैलाश हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक यह घटना उष्मापुर खुर्जा विधायक बिजेंद्र खटीक के गांव की है.

बिजली विभाग की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

कर्मचारियों में है आक्रोश
अस्पताल में गहमा-गहमी का माहौल है. वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारियों में जबरदस्त रोष देखा जा रहा है. पहले भी कई बार खुर्जा क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम को गांवों में चेकिंग के लिए जाने पर विरोध झेलना पड़ा है. इस घटना से बिजली विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है.

इस बारे में बिजली विभाग के जेई रमाशंकर ने बताया कि ग्रामीणों ने वाहनों की हवा निकाल दी और घेर कर हमला किया. दौड़ा दौड़ाकर पीटा है, कैलाश हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढे़ं:-बुलंदशहरः दो महीने से अनसुलझी पहेली बनी हत्या में पुलिस ने किया खुलासा

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details