उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर कोर्ट के बाहर हत्यारोपी पर फायरिंग, युवक तमंचे के साथ गिरफ्तार - बुलंदशहर एसएसपी

बुलंदशहर जिला अदालत के बाहर हत्या के मामले में जमानत पर रिहा हुए युवक को गोली मार दी गई. पुलिस ने मौके से ही गोली मारने वाले आरोपी युवक को तमंचे के साथ दबोच लिया.

बुलंदशहर जिला अदालत
बुलंदशहर जिला अदालत

By

Published : May 22, 2023, 5:14 PM IST

बुलंदशहर: जिला अदालत के बाहर सोमवार को तारीख पर आए एक युवक को गोली मार दी गई. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. युवक हत्या के मामले में जिला अदालत पेशी पर आया हुआ था. हालांकि पुलिस ने गोली मारने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया.

जनपद निवासी मोहर सिंह का सनी नाम के युवक से विवाद चल रहा है. सनी पर मोहर सिंह के भाई की हत्या का आरोप है. हत्या के मामले में सनी जमानत पर बाहर आया हुआ था. सोमवार को हत्या के ही मामले में सनी जिला अदालत पेशी पर आया था. वह कोर्ट के बाहर एक मिठाई की दुकान पर बैठा हुआ था. वहीं, मोहर सिंह भी अपने भाई की हत्या की तारीख को लेकर अदालत आया था. इसी दौरान मोहर सिंह ने दुकान पर बैठे सनी को गोली मार दी. गोली लगने से सनी घायल हो गया. पुलिस ने मोहर सिंह को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कोर्ट के बाहर एक मिठाई की दुकान है. दुकान पर हत्या के मामले में जमानत पर छूटा सनी पेशी पर आया हुआ था. इसी दौरान उस पर बदले की भावना से मोहर सिंह नाम के युवक ने गोली मार दी. गोली लगने से घायल सनी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- Murder in Mathura: शादी समारोह में दोस्त की गोली मारकर हत्या, छोटी सी बात पर हुआ था विवाद

यह भी पढ़ें-मक्का चुराने को लेकर विवाद: कानपुर में महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details