बुलंदशहर:काली नदी में बीते बुधवार को करीब 3:00 बजे मासूम शोएब अचानक गिर गया था, जिसके बाद से बच्चे की तलाश जारी थी. यहां एनडीआरएफ को भी बुलाया गया था. प्रशासन लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए हुए था. हालांकि एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार को जिले से खाली हाथ गाजियाबाद लौट गई. बाद में स्थानीय स्तर पर लोग बच्चे को ढूंढ़ने में शनिवार को कामयाब हुए.
बुलंदशहर: चार दिन बाद मिला मासूम शोएब का शव, पोस्टमार्टम न कराने की मांग - पोस्टमार्टम न कराने की मांग
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 1 जनवरी को खेलते हुए 10 वर्षीय मासूम काली नदी में गिर गया था. मासूम का शव शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने खोज निकाला. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. जहां स्थानीय लोग भड़क गए और अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम न कराने की मांग करने लगे.
बच्चे के पोस्टमार्टम न कराने को लेकर हंगामा.
बच्चे का शव का पोस्टमार्टम न कराने की मांग
- एक जनवरी को खेलते-खेलते 10 वर्षीय शोएब काली नदी में गिर गया था.
- काली नदी में गंदगी होने की वजह से काफी परेशानियां उठानी पड़ीं.
- बच्चे को खोजने के लिए आई एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार को लौट गई.
- शनिवार को दोपहर बाद स्थानीय लोग बच्चे को ढूंढ़ने में कामयाब हुए.
- प्रशासन को सूचना मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गए.
- इस पर लोग भड़क गए और अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम न कराने की मांग करने लगे.
इसे भी पढ़ें-बुलन्दशहर: हिंसा में शांत करने में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निभाई थी अहम भूमिका
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST