बुलंदशहर: जिलेमें कांग्रेस नेता का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खुर्जा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है, दरअसल पिछले दिनों कांग्रेस नेता निजाम मलिक ने हाथरस केस के गुनाहगारों का सिर कलम करने पर एक करोड़ का इनाम देने का एलान किया था.
हाथरस आरोपियों का सिर कलम करने पर एक करोड़ रुपये का इनाम की घोषणा करने वाला नेता गिरफ्तार
बुलंदशहर में कांग्रेस नेता का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खुर्जा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है. दरअसल पिछले दिनों कांग्रेस नेता निजाम मलिक ने हाथरस केस के गुनाहगारों का सिर कलम करने पर एक करोड़ का इनाम देने का एलान किया था.
कांग्रेसी नेता गिरफ्तार
दरअसल निजाम मलिक ने अपने विवादित बयान में कहा था कि हाथरस की घटना के गुनाहगारों का सिर कलम करने पर वो अपने समाज की तरफ से एक करोड़ रुपये का इनाम देगा. इस बारे में खुर्जा सीओ सुरेश कुमार ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लिया गया है. अभियुक्त को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के बाद उसे कोर्ट के सामने पेश करने के लिए भेज दिया है.