बुलंदशहर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बुलंदशहर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन में शामिल होकर करीब 224 करोड़ की 104 परियोजना का लोकार्पण और करीब 400 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं की महिला लाभार्थियों को मंच पर बुलाया और उन्हें चेक और मकानों की चाबी सौंपी. इस दौरान सीएम योगी ने दीपावली पर उज्जवला योजना तहत एक गैस सिलेंडर फ्री में देने की घोषणा की है.
पीएम नरेन्द्र मोदी के राज में वैभवशाली भारत:सीएम योगी ने महिला सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 'यूपी में 2017 से पहले अराजकता थी, अब दंगाई गले में तख्ती डालकर जान की भीख मांगते हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी ने आधी आबादी का 30 साल पुराना सपना साकार कर दिया है. महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देकर उन्हें मुख्य धारा में ला दिया है. सभी दलों ने इस मुद्दे पर सिर्फ राजनीति की है, जबकि प्रधानमंत्री ने इसे साकार किया है'. आगे कहा कि 'हम सब जानते हैं कि पिछले साढ़े नौ सालों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने नए भारत को देखा है. पीएम नरेन्द्र मोदी के राज में हमने शक्तिशाली और वैभवशाली भारत को देखा है. यही भारत 2014 से पहले असुरक्षा का भारत था. घुसपैठिए घुसपैठ करते थे. इस नए भारत में जाति-मजहब के आधार पर काम नहीं, बल्कि समान अधिकार से लाभ मिला है'.