बुलंदशहरः 22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने बुलंदशहर पहुंचेंगे. यहां भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे. आगामी 3 नवंबर को प्रदेश की रिक्त पड़ी सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. बुलंदशहर सदर सीट पर भी उपचुनाव होना है. यहां अब तमाम पार्टियां अपनी-अपनी दावेदारी को लेकर जनता के बीच जा रही हैं.
पिछले दिनों राष्ट्रीय लोकदल के सुप्रीमो चौधरी अजीत सिंह ने भी जिले में किसान बचाओ महापंचायत के नाम से एक चुनावी जनसभा में शिरकत की थी. जिसके बाद अब सीएम योगी भी 22 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करेंगे. पिछले कई दिनों से प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भी बुलंदशहर में डेरा डाले हुए हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तमाम तैयारियां चल रही हैं.
गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया भी लगातार विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में जाकर भाजपा कैंडिडेट के लिए प्रचार करते देखे गए हैं. उन्होंने बताया कि सीएम योगी की जनसभा नुमाइश मैदान में होनी है. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. भारतीय जनता पार्टी के लिए यह सीट काफी महत्व रखती है.
गौरतलब है कि बुलंदशहर विधानसभा सीट भाजपा के ही पास थी और यहां से पूर्व मंत्री विरेंद्र सिंह सिरोही विधायक थे. जिनके आकस्मिक निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी. वीरेंद्र सिरोही पार्टी के कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे. पार्टी ने दिवंगत विधायक वीरेंद्र सिरोही की पत्नी उषा सिरोही पर भरोसा जताया और यहां से उम्मीदवार बनाया है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी लगातार यहां मजबूती से अपने अपने हक में वोटरों को रिझाने को चुनाव प्रचार में जुटा है.