बुलंदशहर:बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक हाजी अलीम की मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है. बुधवार को सीबीसीआईडी की एक टीम ने उनके चालक साजिद से घण्टों कोतवाली में पूछताछ की. इस दौरान साजिद के घर से एक पिस्टल भी बरामद की गई है.
अवैध असलहा रखने के आरोप में सीबीसीआईडी की तरफ से नगर कोतवाली में साजिद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. फिलहाल उसे गिरफ़्तार कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. गुरुवार को मेडिकल परीक्षण के बाद उसे जेल भेजा जाएगा.
क्या है पूरा मामला
- 10 अक्टूबर 2018 की रात रहस्यमयी परिस्थितियों में कनपटी पर गोली लगने से पूर्व विधायक हाजी अलीम की मौत हो गई थी.
- विधायक हाजी अलीम अपने घर के बेड पर मृत अवस्था में मिले थे.
- बुधवार को सीबीसीआईडी की टीम ने हाजी अलीम के नौकर से घण्टों पूछताछ की.
- नौकर साजिद के यहां से एक पिस्टल बरामद की गई है.
- फिलहाल सीबीसीआईडी इस मामले की जांच कर रही है.
- हाजी अलीम जिले की सदर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके थे.
इसे भी पढ़ें- बलिया: निर्भया के परिवार ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत