उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाजी अलीम मर्डर केस: पूर्व विधायक के नौकर के घर से पिस्टल बरामद, एफआईआर दर्ज - पूर्व विधायक हाजी अलीम

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पूर्व विधायक हाजी अलीम की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीसीआईडी मामले की जांच कर रही है. इस मामले में सीबीसीआईडी हाजी अलीम के नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस दौरान साजिद के घर से एक पिस्टल भी बरामद की गई है.

etv bharat
पूर्व विधायक हाजी अलीम की मौत के मामले में सीबीसीआईडी करेगी जांच.

By

Published : Jan 8, 2020, 6:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक हाजी अलीम की मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है. बुधवार को सीबीसीआईडी की एक टीम ने उनके चालक साजिद से घण्टों कोतवाली में पूछताछ की. इस दौरान साजिद के घर से एक पिस्टल भी बरामद की गई है.

पूर्व विधायक के नौकर से सीबीसीआईडी ने की पूछताछ.

अवैध असलहा रखने के आरोप में सीबीसीआईडी की तरफ से नगर कोतवाली में साजिद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. फिलहाल उसे गिरफ़्तार कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. गुरुवार को मेडिकल परीक्षण के बाद उसे जेल भेजा जाएगा.

क्या है पूरा मामला

  • 10 अक्टूबर 2018 की रात रहस्यमयी परिस्थितियों में कनपटी पर गोली लगने से पूर्व विधायक हाजी अलीम की मौत हो गई थी.
  • विधायक हाजी अलीम अपने घर के बेड पर मृत अवस्था में मिले थे.
  • बुधवार को सीबीसीआईडी की टीम ने हाजी अलीम के नौकर से घण्टों पूछताछ की.
  • नौकर साजिद के यहां से एक पिस्टल बरामद की गई है.
  • फिलहाल सीबीसीआईडी इस मामले की जांच कर रही है.
  • हाजी अलीम जिले की सदर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके थे.

इसे भी पढ़ें- बलिया: निर्भया के परिवार ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

वफादार नौकर माना जाता था साजिद

पूर्व विधायक हाजी अलीम का साजिद वफादार नौकर माना जाता था, जो उनके घर की साफ-सफाई करता था. साथ ही पूर्व विधायक की गाड़ी भी चलाता था.

इस पूरे प्रकरण में पुलिस महकमे के जिम्मेदारों का कहना है कि इस मामले की जांच सीबीसीआईडी कर रही है, तो इस बारे में पुलिस कुछ नहीं कह सकती. हालांकि अधिकारियों ने पूर्व विधायक के नौकर के पास से पिस्टल बरामदगी व सीबीसीआईडी की तरफ से एफआईआर दर्ज कराने की बात को स्वीकार किया है.

पूर्व विधायक की मौत के मामले में पूर्व में पुलिस ने अपनी जांच में इसे आत्महत्या मान चुकी है, जिसके बाद पूर्व विधायक के बेटे अनस ने अपने पिता की मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details