उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुर्जा व्यापारी अपहरण का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार - बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़

बुलंदशहर खुर्जा नगर में पुलिस ने मुठभेड़ में खुर्जा अपहरण व्यापारी में वांछित इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

Etv Bharat बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
Etv Bharat बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

By

Published : Nov 20, 2022, 5:29 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 10:47 PM IST

बुलंदशहर:जनपद में खुर्जा नगर में पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हुई. जिसमें क्रॉस फायरिंग के दौरान खुर्जा व्यापारी के अपहरण में वांछित चल इनामी बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद की है.

जानकारी देते एसएसपी


स्वाट टीम एवं थाना खुर्जा नगर पुलिस वांधित अपराधियों की तलाश में कर रही थी. इसी दौरान तकनीकी माध्यम से पुलिस टीम को सूचना मिली की खुर्जा व्यापारी के अपहरण में वांछित चर रहे बदमाश बाइक पर सवार होकर जेवर अड्डे से पंचवटी बम्बे की ओर जा रहे हैं. इस पर तत्काल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पंचवटी बम्बे पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की गई.

पुलिस को देखर कर बाइक सवार दोनों बदमाश तेज गति से भागने लगे. पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया. तो बदमाशों की बाइक शमशान घाट के पास अनियंत्रित होकर गिर गई. चारों तरफ से पुलिस द्वारा घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की. इस पर पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की. पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया. जिसको कॉम्बिंग कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. गिरफ्तार और घायल बदमाशों की पहचान सोनू चौधरी पुत्र रामनिवास चौधरी निवासी शास्त्रीनगर थाना नौचंदी जनपद मेरठ के रूप में हुई हैं.घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है. बदमाश सोनू चौधरी थाना खुर्जानगर में चार मुकदमों में वांछित चल रहा था. पुलिस ने बदमाश की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रूपए का पुरुस्कार घोषित किया था.


खुर्जा के व्यापारी के अपहरण की घटना:बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने जानकारी देते हुए बतायाखुर्जा से अपहृत हार्डवेयर कारोबारी राजकुमार आहूजा को पुलिस ने रात तीन बजे हापुड़ से सकुशल बरामद कर लिया है. बताया गया है कि सुबह आहूजा को खुर्जा से अपहरण कर लिया था। बदमाशों ने दो करोड़ की फिरौती मांगी थी, तभी से बुलंदशहर और हापुड़ समेत कई जिले की पुलिस राजकुमार आहूजा का पता लगाने में जुटी हुई थी.

पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश आहूजा को हापुड़-बुलंदशहर मार्ग पर सुनसान जगह पर फेंक कर चले गए. पुलिस अभी आहूजा से जानकारी जुटा रही है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तो वही एक आरोपी के ऊपर 50,000 का इनाम घोषित किया था. जिसकी आज मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी की गई है.

यह भी पढे़ं: मॉर्निंग वॉक पर निकले मशहूर हार्डवेयर व्यापारी का दिनदहाड़े अपहरण

Last Updated : Nov 20, 2022, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details