बुलंदशहर:होनहार छात्रा सुदीक्षा की मौत के मामले को सुलझाने के लिए बुलंदशहर पुलिस की अलग-अलग टीमें लगी हैं. वहीं शुक्रवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मामले में संलिप्त बुलेट सवारों का पता बताने वालों को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी कर दी है.
पुलिस कर रही जांच
छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में पुलिस अभी तक मोटरसाइकिल का पता नहीं लगा पाई है, जिससे सुदीक्षा की बाइक टकराई थी. अब एसएसपी ने बुलेट सवार संदिग्धों के बारे में सूचना देने वाले को 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर दी है. साथ ही सूचना देने वाले का नाम पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा. पुलिस की पांच टीम बुलेट सवारों तक पहुंचने के लिए प्रयासरत है, जबकि एसआईटी इस मामले में अलग से पड़ताल कर रही है.
सुदीक्षा मौत मामले में कई बुलेट सवारों को अब तक ट्रेस किया जा चुका है. लोगों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है. लगातार सभी टीमों के जरिये अलग-अलग स्थानों पर जाकर संदिग्धों तक पहुंचने की तमाम कोशिश जारी है.