उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए इस आईएएस ने क्यों कहा गाड़ियां कैसे चलेंगी... कमरिया टूट जाएगी - यूपी की खबरें

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में जिलाधिकारी अभय सिंह ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान में करोड़ों के बजट से तैयार किेए जा रहे सीवर लाइन के कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारियों से कार्यों का स्पष्टीकरण भी मांगा साथ ही इसे जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया.

बुलंदशहर.

By

Published : Jul 10, 2019, 2:05 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में बीती रात जिलाधिकारी अभय सिंह ने शहर में करोड़ों के बजट से तैयार किेए जा रहे सीवर लाइन के कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने धीमी गति से किए जा रहे कार्यों में कई अनियमितताएं पाईं. उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारियों को फटकार लगाई और इसे जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए.

निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की कार्यशैली से नाराज दिखे डीएम.

आधी रात डीएम ने किया औचक निरीक्षण

  • बुलंदशहर में करीब साढ़े तीन सौ करोड़ के बजट से सीवर लाइन डाले जाने का कार्य काफी समय से चल रहा है.
  • इसकी वजह से नगर के लगभग प्रत्येक मार्ग पर खुदाई का कार्य चल रहा है.
  • खुदाई के कारण आमजनों का सड़कों पर से निकलना दुभर हो गया है.
  • डीएम ने आधी रात को पहुंचकर सीवर के कार्य का जायजा लिया.
  • औचक निरीक्षण के दौरान डीएम अभय सिंह कर्मचारियों की कार्यशैली से नाराज हुए.
  • डीएम अभय सिंह का कहना है कि रफ्तार जरूरत से ज्यादा धीमी है.
  • इस मौके पर जन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा.

निरीक्षण के दौरान कुछ जगह कमियां पाई गईं हैं. कर्मचारी भी कम हैं, कई जगह अनावश्यक खुदा हुआ है. इन सबको देखते हुए इनको एक चिठ्ठी जारी की जाएगी और उसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी.
अभय सिंह, जिलाधिकारी, बुलन्दशहर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details