बुलंदशहर : दिल्ली एनसीआर में आतंक मचाने वाला फरार कुख्यात बदमाश आरिफ उर्फ इकराम को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इकराम उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से मैगजीन सहित 9 एमएम और .32 एमएम का दो देशी कट्टा और 8 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
DCP क्राइम ब्रांच मोनिका भारद्वाज ने बताया, इंस्पेक्टर पंकज अरोड़ा के नेतृत्व में एसआई संतोष कुमार, एएसआई रकजबीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल घनश्याम और उनकी टीम ने हत्या के मामलों के कुख्यात इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. फरार रहने की वजह से आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस कमिश्नर ने 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था.
पुलिस को सूत्रों से आरोपी के किसी से मिलने के लिए मंगोलपुरी आने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम ने ट्रैप लगा कर फरार चल रहे आरोपी बदमाश को गिरफ्तार किया. हालांकि इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की, पर पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपी को दबोच लिया. दिल्ली के अलग-अलग थानों में इसके खिलाफ लगभग 20 से अधिक मामले दर्ज हैं.