उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: रिजवान अंसारी के BJP में शामिल होने की अफवाह, कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा

यूपी के बुलंदशहर में ककोड़ के चेयरमैन रिजवान अंसारी के बीजेपी शामिल होने की अटकलों के बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा काटा. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर आपत्ति जताई. साथ ही कहा अगर ऐसा होता है तो बीजेपी की छवि धूमिल होगी.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन.

By

Published : Aug 20, 2019, 7:42 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:जनपद में बीजेपी कार्यालय के बाहर सोमवार को भाजपाइयों ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने ककोड़ के चेयरमैन रिजवान अंसारी के बीजेपी में शामिल होने की अफवाहों के खिलाफ पार्टी के दफ्तर पर हंगामा काटा. गुस्साए पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि रविवार को हाल ही में सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सांसद सुरेंद्र नागर के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संग लखनऊ में रिजवान अंसारी का भी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बुलंदशहर के यमुनापुरम स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर सोमवार को बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ककोड़ के नगर पंचायत अध्यक्ष रिजवान अंसारी के बीजेपी ज्वाइन करने की सुगबुगाहट के बाद विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर बीजेपी के जिला स्तरीय इकाई से जुड़े नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि ककोड़ चेयरमैन पर पूर्व में भी काफी गम्भीर आरोप लगे हैं, अगर ऐसे में रिजवान को बीजेपी में शामिल किया जाता है तो इससे सिर्फ पार्टी की छवि ही धूमिल नहीं होगी, बल्कि पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी असंतोष पैदा होगा.

जिलाध्यक्ष ने कहा- उनके संज्ञान में नहीं है मामला
गुस्साए पार्टी नेताओं ने बताया कि ककोड़ कस्बे में रविवार से ही रिजवान के द्वारा खुद को बीजेपी की सदस्यता लेने की बात सामने आ रही है, हालांकि इस बारे में बीजेपी जिलाध्यक्ष हिमांशु मित्तल का कहना है कि बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता लेना आसान है. इसके लिए लोग घर बैठे भी मोबाइल के सहारे भी बीजेपी की सदस्यता ले रहे हैं. उनके संज्ञान में रिजवान अंसारी की पार्टी की सदस्यता लेने का मामला नहीं है. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि इसमें जो भी वास्तविकता होगी, उसे देखा जाएगा.

सुरेंद्र नागर के साथ मौजूद थे रिजवान अंसारी
बता दें, सपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र नागर ने हाल ही में सपा छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है. बीते दिनों सुरेंद्र नागर लखनऊ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के साथ एक कार्यक्रम में थे. उस दौरान ककोड़ चेयरमैन रिजवान अंसारी भी वहां मौजूद थे. फिलहाल बुलंदशहर के भाजपाई नाराज हैं. उनका कहना है कि विवादित किसी भी नेता को पार्टी में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details