उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर बस ने बाईक को मारी टक्कर, चालक की मौत - बुलंदशहर न्यूज

बुलंदशहर के गुलावठी कस्बे के निकट मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर एक बस और बाईक की टक्कर हो गई. जिससे बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवती और बच्ची घायल हो गये. घटना से आक्रोशित लोगों ने बस में जमकर तोड़-फोड़ की और जलाने का प्रयास किया.

बाइक पर बैठे महिला और बच्ची को कराया अस्पताल में भर्ती

By

Published : Apr 19, 2019, 1:28 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर : जिले के गुलावठी कस्बे के नजदीक बुलंदशहर-मेरठ हाईवे पर एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं एक महिला और एक बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं. घटना से नाराज लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की और जलाने का प्रयास भी किया.

क्या है पूरा मामला?

  • घटना बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र के छपरावत गांव के निकट मेरठ-बुलंदशहर हाईवे की है.
  • बाइक सवार एक युवक मेरठ से बुलंदशहर जा रही एक बस से टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
  • युवक का नाम नौशाद है, जिसकी आयु 30 वर्ष है. मृतक बुलंदशहर के नोसाना गांव का निवासी बताया जा रहा है.
  • टक्कर लगने से बाईक पर सवार एक युवती और एक बच्ची को भी गंभीर चोटें आई हैं.
  • वहीं मौके से भाग रहे ड्राइवर को भीड़ ने घेर लिया.
  • खुद को घिरा देख कर बस चालक और कंडक्टर बस छोड़ कर फरार हो गए.
  • आक्रोशित भीड़ ने बस में तोड़फोड़ की और आग भी लगाने का प्रयास किया.
  • मौके पर पहुंची गुलावठी थाना पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह से शांत कराया और घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया.
  • फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी भी तरह की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details