बुलंदशहर:नगर कोतवाली क्षेत्र के वलीपुरा नहर के पास एक रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौंद दिया. सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौंदा, 2 की मौत - सड़क हादसा
बुलंदशहर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के वलीपुरा नहर के पास एक रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौंद दिया. सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.
दरअसल, नगर कोतवाली क्षेत्र के भेसरोली के रहने वाले हितेश कुमार व पुतेश कुमार बाइक से अपने चाचा के यहां जा रहे थे. तभी वलीपुरा नहर के पास दोनों बाइक सवार एक रोडवेज बस की चपेट में आ गए. इस दौरान इनकी बाइक बस के नीचे आ गई, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं बस चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर बस कब्जे में ले ली है.