उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर : गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर लगाकर की जा रही थी शराब तस्करी, दो गिरफ्तार

बुलंदशहर पुलिस ने 171 पेटी दूसरे राज्य से तस्करी करके लाई गई शराब बरामद की है. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. जानकारी के अनुसार, अवैध शराब की कीमत लगभग सात लाख रुपए है. शराब को हरियाणा से बुलंदशहर लाया जा रहा था.

By

Published : Mar 25, 2019, 1:11 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

जानकारी देते एएसपी रविन्द्र कुमार

बुलंदशहर :पुलिस को यहां एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने रविवार को 171 पेटी 171 पेटी दूसरे राज्य से तस्करी करके लाई गई शराब बरामद की है. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. इनकी कीमत करीब सात लाख रुपए बताई जा रही है. बता दें कि हरियाणा से पुलिस के स्टिकर लगी गाड़ी में शराब लाई जा रही थी.

जानकारी देते एएसपी रविन्द्र कुमार

ऐसे में जब पुलिस को सूचना मिली कि अज्ञात तस्कर गैर राज्य की शराब की खेप जिले में उतारने वाले हैं तो पुलिस ने बिना देर किए जाल बिछाना शुरू कर दिया. इसके तहत पुलिस ने चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों आरोपी अंग्रेजी शराब की 171 पेटी क्रेजी रोमियो इंपैक्ट ग्रीन व्हिस्की के साथ गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, दोनों आरोपियों से अवैध असलहे भी बरामद किए गए हैं.

इस मामले में एएसपी रविन्द्र कुमार ने कहा कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि कम कीमत पर यह हरियाणा से शराब को लाते थे और इसमें अच्छा मुनाफा उन्हें यहां मिल जाता था. एएसपी ने यह भी बताया कि आरोपी बुलंदशहर के आस-पास के गांवों में सप्लाई करने के उद्देश्य से दारू लेकर आए थे. उन्होंने बताया कि इस गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details