उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्विटर ने भारत के मानचित्र से जम्मू कश्मीर और लद्दाख को दिखाया था अलग, अधिवक्ता ने दर्ज कराया मुदमा - advocate praveen bhati

बुलंदशहर के एक अधिवक्ता ने सोशल मीडिया पर भारत के मानचित्र से जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग दिखाने पर ट्विटर(Twitter) के खिलाफ देशद्रोह का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. इससे पहले भारी विरोध के बाद ट्विटर ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से बाहर दिखाने वाले विरूपित नक्शे को अपनी वेबसाइट से हटा लिया है.

ट्विटर(Twitter) के खिलाफ देशद्रोह का आरोप
ट्विटर(Twitter) के खिलाफ देशद्रोह का आरोप

By

Published : Jun 29, 2021, 12:51 PM IST

बुलंदशहर:सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) संबंधी नए नियमों के अनुपालन को लेकर भारत सरकार के साथ जारी गतिरोध के बीच ट्विटर की वेबसाइट भारत का विरूपित नक्शा दर्शा रही थी, जिसमें जम्मू कश्मीर और लद्दाख को एक अलग देश दिखाया गया था. लेकिन भारी विरोध के बाद ट्विटर ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से बाहर दिखाने वाले विरूपित नक्शे को अपनी वेबसाइट से हटा लिया.

इस मामले में जनपद के एक अधिवक्ता ने ट्विटर पर देशद्रोह का आरोप लगाया है. उन्होंने मामले में ट्विटर के एमडी और इंडिया हेड के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी देते अधिवक्ता
खुर्जा में बजरंग दल प्रांत के सह संयोजक प्रवीण भाटी के अनुसार उन्होंने ट्विटर और उसके एमडी और इंडिया हेड के खिलाफ खुर्जा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. अपनी शिकायत में प्रवीण भाटी ने लिखा कि ट्विटर द्वारा कूटरचित चित्र से मुझे और भारत वासियों को दुख हुआ है. ये कूटरचित मानचित्र दुनिया को भ्रमित करने के लिए ट्विटर के एमडी मनीष महेश्वरी और इंडिया हेड अमृता त्रिपाठी द्वारा बनाया गया है. यह देशद्रोही करतूत जानबूझकर की गई है. प्रवीण भाटी ने मांग रखी है कि जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ट्विटर वेबसाइट पर करियर खंड में 'ट्वीप लाइफ' शीर्षक के तहत यह स्पष्ट गड़बड़ी नजर आयी थी. इसे लेकर देशवासियों ने कड़ा विरोध जताया और माइक्रोब्लॉगिंग मंच के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. यह पहला मौका नहीं है जब ट्विटर ने भारत के नक्शे को गलत तरीके से पेश किया है. इससे पहले उसने लेह को चीन का हिस्सा दर्शाया था. ट्विटर बैन का हैशटेग करीब 17,000 ट्वीट के साथ ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था. बढ़ते विरोध के बीच सोमवार शाम को ट्विटर ने विरूपित नक्शे को हटा लिया.

सूत्रों ने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है. उन्होंने कहा कि ट्विटर की वेबसाइट पर गलत नक्शा दर्शाया गया इसलिए वह इस मामले में 'मध्यस्थ' नहीं है और इस सामग्री के लिए जिम्मेदार है. नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर डिजिटल क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी का भारत सरकार के साथ टकराव चल रहा है. भारत सरकार ने देश के नए आईटी नियमों की जानबूझ कर अनदेखी और कई बार कहे जाने के बावजूद नियमों के अनुपालन में नाकामी को लेकर उसकी आलोचना की है.

गौरतलब है कि नए नियमों के तहत इस माइक्रोब्लॉगिंग मंच को मध्यस्थ के तौर पर मिली कानूनी राहत समाप्त हो गई है और ऐसे में वह उपयोगकर्ता द्वारा डाली गई किसी भी गैरकानूनी पोस्ट के लिये उत्तरदायी होगा. सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने वेबसाइट के करियर खंड में भारत के नक्शे के विरूपण के लिए उसकी कड़ी आलोचना की. वैश्विक नक्शे में जम्मू कश्मीर और लद्दाख को भारत से बाहर दिखाए जाने को लेकर लोगों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और वे सरकार से माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं क्योंकि वह पूर्व में भी कई मौकों पर नियमों का उल्लंघन कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details