बुलंदशहरः बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद है और इसे देखकर एक एक्टर को अपनी रफ्तार नहीं रोकनी चाहिए. जरूरत है खुद के भरोसे पर काम करने की और आगे बढ़ने की. ये कहना है पिछले 6 साल से लगातार रुपहले पर्दे पर खुद को स्थापित करने में लगे अभिनेता सौरभ अरोड़ा का. सौरभ मूल रूप से बुलन्दशहर के रहने वाले हैं. सुशांत सिंह राजपूत के दुनिया से अलविदा होने पर भी सौरभ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सुशांत सिंह राजपूत के दुनिया को अलविदा कहने के बाद से लगातार लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कोई अच्छे कलाकार को खोने पर इस मामले में गहनता से जांच की बात कर रहा है. कोई सुशांत की मौत को आत्महत्या मानने से इनकार करता है. वहीं नेपोटिज्म के मुद्दे पर भी माया नगरी में काफी चर्चाओं का दौर चल रहा है.
मेहनत करने पर मिल सकती है कामयाबी
ईटीवी भारत ने इस मुद्दे पर अभिनेता सौरभ अरोड़ा से बात की. सौरभ यूं तो बुलंदशहर जिले के मूल निवासी हैं, लेकिन पिछले 6 वर्षों से प्रिंट, टीवी और बड़े पर्दे पर कई प्रोजेक्ट भी अब तक कर चुके हैं. सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल और धारावाहिक लाल इश्क सीरियल्स में इन्होंने काम किया है. सौरभ ने कहा कि बुलन्दशहर या फिर अन्य शहरों से बॉलीवुड में जाना और खुद को स्थापित करना आसान नहीं है, लेकिन लगन हो तो कामयाबी मिलने की संभावनाएं बनी रहती हैं.