उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर : सब्जियों से भरा ट्रक पलटा, रेस्क्यू कर निकाले गए व्यापारी - up latest news

जनपद में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. सब्जियों से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया, जिसमें 10 से 12 व्यापारी ट्रक के नीचे दब गए. स्थानीय लोगों की मदद और पुलिस के सहयोग से घायलों को निकलवा कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. कई की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें अब हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है.

ट्रक के नीचे दबे व्यापारियों को सुरक्षित निकाला गया.

By

Published : May 10, 2019, 9:12 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर :जनपद के सिकंदराबाद नगर क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर देवी मंदिर के समीप बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया. ट्रक में सवार सभी व्यापारी ट्रक के नीचे दब गए. हालांकि, सभी की जान जरूर बच गई, लेकिन कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सब्जी लेकर ट्रक दिल्ली आजादपुर मंडी जा रहा था.

ट्रक के नीचे दबे व्यापारियों को सुरक्षित निकाला गया.

यह है पूरा मामला

  • जिले के जहांगीराबाद क्षेत्र में बहुतायात में सब्जियां उगाई जाती हैं और यह सभी किसान और व्यापारी थे, जो कि दिल्ली में सब्जी सप्लाई करने जा रहे थे.
  • जिले से हर दिन दर्जनों वाहनों से दिल्ली की मंडियों के लिए सब्जियां सप्लाई की जाती हैं.
  • दिल्ली में सबसे पहले मंडी में सब्जी लेकर पहुंचने वाले वाहन चालक को इनाम स्वरूप राशि भी दी जाती है.
  • इसी आपाधापी में मंडी पहुंचने के लिए सब्जी से भरे ट्रक व अन्य वाहनों के चालक बेहिसाब वाहनों को दौड़ाते देखे जा सकते हैं और कई बार ये आपाधापी दुर्घटना का कारण बन जाती है.
  • पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब घंटे भर रेस्क्यू करके ट्रक को सीधा करने के बाद सभी घायलों को सकुशल निकाला.

हालांकि, अभी कई की हालत काफी नाजुक बनी हुई है और उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. स्थानीय पुलिस और नागरिकों की तत्परता के चलते जीटी रोड पर लगे भीषण जाम को खुलवा दिया गया है और ट्रक को क्रेन की मदद से हटा दिया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details