उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहरः कार और बस में टक्कर, 6 लोगों की मौत

सड़क हादसा.
सड़क हादसा.

By

Published : Apr 30, 2021, 10:20 PM IST

Updated : May 1, 2021, 10:03 AM IST

22:13 April 30

बुलंदशहर में बस और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बुलंदशहरः डिबाई थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात नेशनल हाईवे पर दिल्ली की ओर से आ रहे डग्गामार बस और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

हादसे के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. मृतकों में तीन एक ही परिवार के हैं. 

मौके पर पहुंची पुलिस

यह सड़क हादसा सबलपुर गांव के पास हुआ. जब कार और बस के बीच भिड़ंत की आवाज ग्रामीणों ने सुनी तो वे तुरंत घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. यहां सड़क पर खून से लथपथ शव पड़े थे. यह देख उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. चौकी इंचार्ज दानपुर रुस्तम सिंह ने गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. 

मृतकों में ये हैं शामिल

चौकी इंचार्ज ने हादसे में मारे गए लोगों के नाम 35 वर्षीय रामवती पत्नी छत्रपाल सिंह, 60 वर्षीय भूदेव सिंह पुत्र कल्याण, प्रताप सिंह पुत्र कांति प्रसाद, 50 वर्षीय विरेंद्र सिंह पुत्र कांति प्रसाद, 18 वर्षीय रोहित पुत्र विरेंद्र सिंह और 35 वर्षीय कार चालक कालू पुत्र महेश बताए. सभी कार में सवार थे और खुर्जा देहात के सेंधा फरीदपुर गांव के रहने वाले थे. घायल 35 वर्षीय शिमला पत्नी टीकम सिंह निवासी सेंधा फरीदपुर गांव का उपचार चल रहा है. 

रिश्तेदारी से वापस लौट रहे थे घर

सीओ वंदना शर्मा ने बताया कि हादसा डग्गामार बस से हुआ. बताया गया है कि सभी संभल जिले में एक रिश्तेदारी में हुई मौत में शामिल होकर घर लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें:महिला को बंधक बनाकर जिंदा जलाने की कोशिश, तीन लोगों पर FIR दर्ज

आए दिन होते रहते हैं हादसे

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस गलत दिशा में आ रही थी. जबकि कार अपनी साइड में थी. उनका कहना है कि सवारी के लिए डग्गामार बसों के कारण आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं.

Last Updated : May 1, 2021, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details