बुलंदशहर: कोराना वायरस के प्रकोप से बुलंदशहर भी लगातार प्रभावित होता जा रहा है. सोमवार रात्रि में आई रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने तीन नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि कर दी है. इस तरह कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 23 हो गई है.
सरकारी हॉस्पिटल के फार्मेसिस्ट कोरोना संक्रमित
इन तीन संक्रमित मरीजों में एक सरकारी हॉस्पिटल के फार्मेसिस्ट शामिल हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक सोमवार देर रात्रि को जिले से लिए गए 36 सैंपल की रिपोर्ट मिली है, जिसमें से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 33 लोग निगेटिव पाए गए हैं.
मृतक डॉक्टर के संपंर्क में आए दो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
पिछले दिनों जिले स्थित शिकारपुर नगर में आयुर्वेद चिकित्सक की कोराना संक्रमण के चलते मौत हुई थी. जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गए थे. कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले डॉ. देवेंद्र के संपर्क में आए दो लोगों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, वह भी उसी गांव से ताल्लुक रखते हैं, जबकि जिला महिला अस्पताल के संक्रमित पाए गए फार्मेसिस्ट शहर स्थित राधा नगर के रहने वाले हैं.
जिला महिला अस्पताल, राधानगर हॉट स्पॉट घोषित
तीनों संक्रमितों को खुर्जा के एल-1 जटिया हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है. वहीं जिला महिला अस्पताल और राधानगर को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया है. जिले में अब तक कुल 23 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है, जबकि दो मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.