बुलंदशहर: जिले के डिबाई थाना क्षेत्र के ग्राम दानपुर स्थित जनता इंटर कॉलेज से रविवार को क्वारेंटाइन किए गए 16 लोग कमरे की खिड़की तोड़कर फरार हो गए. अफसरों की मानें तो उनमें से अब तक 11 लोग पकड़ कर वापस लाए गए हैं. एसएसपी का कहना है कि फरार पांच लोगों को भी जल्द पकड़ा जाएगा.
बुलंदशहर: क्वारेंटाइन सेंटर से फरार हुए 16 लोग, 11 को पुलिस ने पकड़ा
बुलंदशहर में क्वारेंटाइन किए गए 16 लोग फरार हो गए. इन 16 लोगों में से 11 को पकड़ लिया गया है, पांच अभी भी फरार हैं. उनकी तलाश में पुलिस जुटी है.
बुलंदशहर जिले के डिबाई थाना क्षेत्र अंतर्गत दानपुर के जनता इंटर कॉलेज में 103 ग्रामीणों को आश्रय स्थल में रखा गया था. जानकारी के मुताबिक रविवार को इनमें से 16 लोग कमरे की खिड़की तोड़कर फरार हो गए, जैसे ही इस बारे में सूचना प्रशासन को मिली प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन में अलग-अलग टीम बनाकर उन लोगों की डिटेल इकट्ठा करने के बाद प्रशासन ने उन्हें ढूंढ़ने का काम शुरू किया. 11 लोग को वापस लाया जा चुका है, पांच अब भी फरार हैं.
इन लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. इनके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया. जल्द ही फरार लोगों को खोज निकालने की एसएसपी ने उम्मीद जताई है.