उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में कोरोना के 13 नए मामले आए सामने, संख्या पहुंची 74 - covid 19 in india

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगाातार बढ़ रही है. जिले में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 पहुंच गई है.

बुलंदशहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 पहुंची
बुलंदशहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 पहुंची

By

Published : May 11, 2020, 9:33 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार की रात सीएमओ ने सूचना दी कि कोरोना संक्रमितों के 13 और नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 पहुंच गई है, जबकि पूर्व में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. रिपोर्ट आने के बाद रात में ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस, प्रशासन ने सभी संक्रमित मरीजों को जेपी हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया.

जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 74 हुई
जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों के 74 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 12 मामले अकेले शिकारपुर क्षेत्र के हैं जबकि एक मामला सिकंदराबाद नगर क्षेत्र का है. सभी मरीजों को सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चिट्टा में स्थित जेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

अब तक जिले में 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 22 का इलाज किया जा रहा है. सीएमओ ने बताया कि लैब से आई रिपोर्ट में 13 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. यह सभी लोग पूर्व में पॉजिटिव मिल चुके एक सैलून के संचालक के परिवार और उसके मोहल्ले के लोग हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details