उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: चक्रवाती तूफान से 128 गांवों को भारी नुकसान, चिन्हित कर परिवारों को दी जा रही आर्थिक सहायता

14 मार्च को बुलंदशहर जिले के तहसील स्याना अनूपशहर और डिवाइन माय में भयंकर चक्रवात, ओलावृष्टि और भारी बारिश के कारण जिले के करीब 128 गांवों में भारी क्षति हुई है. जिसके बाद जिला प्रशासन यहां पूरी तरह से सजग है, परिवारों को चिन्हित कर शासन की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है.

बुलंदशहर: चक्रवाती तूफान से प्रभावित गांवों को दी जा रही सरकारी मदद
बुलंदशहर: चक्रवाती तूफान से प्रभावित गांवों को दी जा रही सरकारी मदद

By

Published : Mar 20, 2020, 8:19 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:जिले में पिछले सप्ताह अचानक आए भयंकर चक्रवाती तूफान में जिले के तीन तहसील क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ था. जिनमे स्याना, अनूपशहर और डिबाई तहसील के करीब 128 गांवों के किसानों की न सिर्फ फसलें चौपट हो गयीं थी, बल्कि तीनों तहसील क्षेत्रों में 144 परिवारों के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए थे. तब से जिला प्रशासन टीमें गठित करके ऐसे किसानों की सूची तैयार करा रहा है.

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार का कहना है, कि इस भयंकर तूफान की वजह से 144 आवासों को नुकसान हुआ था. सभी को चिन्हित कर आर्थिक मदद प्रदान किया जा रहा है.

बुलंदशहर: चक्रवाती तूफान से प्रभावित गांवों को दी जा रही सरकारी मदद

डीएम ने बताया, कि कुल 144 किसानों को 11 लाख 59 हजार एक सौ रुपये की धनराशि दी जा चुकी है. तो वहीं डीएम ने बताया, कि जिले के 128 गांव इस तूफान से प्रभावित हुए हैं.

जहां तक सरकारी मदद की बात है तो अब तक 44 गांवों के 2818 किसानों को क्षतिपूर्ति दी जा चुकी है, जबकि बाकी के सभी गांवों के किसानों की नुकसान का मूल्यांकन करने के बाद जल्द ही सभी को आर्थिक मदद दे दी जाएगी.

डीएम ने बताया कि अब तक चिन्हित 44 गांवों के 2818 किसानों को करीब एक करोड़ 7 लाख 95 हजार रुपये की राशि क्षतिपूर्ति के तौर पर दी जा चुकी है।

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details