बुलंदशहर: जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, सड़क पार कर रहे बच्चे को कार ने टक्कर मार दी, जिसमें बच्चे की मौत हो गई. बच्चा दुकान से सामान लेकर अपने घर लौट रहा था. इस दौरान तेज गति से आ रही कार ने बच्चे को टक्कर मार दी. हादसे में बच्चा और कार ड्राइवर दोनों घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्चे को डॉक्टर बचा न सके.
बुलंदशहर: कार की टक्कर से बच्चे की मौत, मामला दर्ज - सड़क हादसे में बच्चे की मौत
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तेज रफ्तार कार ने बच्चे को टक्कर मार दी, जिसमें बच्चे की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.
कार की टक्कर से बच्चे की मौत.
चश्मदीद की माने तो हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं स्थानियों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान ध्रुव नाम के बच्चे की मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: परिवहन विभाग ने एनसीसी कैडेट्स के साथ निकाली रैली