बिजनौरः हलदौर क्षेत्र के लड़ापूरा गांव के रहने वाले युवक ने जनपद बिजनौर के नागरिकों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए सैनिटाइजर मशीन का निर्माण किया है. मुस्तकीम ने बताया कि इस सैनिटाइजर मशीन का उपयोग सभी जगह पर लगाकर कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचा जा सकता है.
बिजनौर मेंं ग्रामीण युवक ने बनाई सैनिटाइजर मशीन
बिजनौर में ग्रामीण युवक ने कोरोना वायरस के बचने के लिए घर पर ही सैनिटाइजर मशीन बनाया है. मशीन में एक व्यक्ति को तीन सेकेंड में ही सैनिटाइज किया जा सकता है.
मुस्तकीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर लॉकडाउन का सदुपयोग करते हुए एक सैनिटाइजर मशीन का निर्माण किया है. मुस्तकीम का कहना है कि यह मशीन पूरी तरीके से ऑटोमेटिक है और इसके नीचे से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति 3 सेकेंड के अंदर सैनिटाइज हो जाएगा. इस सैनिटाइज मशीन के द्वारा जनपद के लोगों को सैनिटाइज किया जा सकता है. मुस्तकीम गणित का छात्र है और उसने बीएससी की पढ़ाई कर रखी है. मुस्तकीम की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान गांव की मेन बाजार में है.
पूरे देश को कोरोना वायरस से बचाने के लिए प्रधानमंत्री 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया. जिला प्रशासन के अधिकारी रात-दिन लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए व घरों में रहने के लिए अपील कर रहे हैं.