उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में युवक की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है. घटना नहटौर थाना क्षेत्र की है.

young man shot dead in bijnor
कन्नौज में युवक की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Sep 4, 2020, 6:06 PM IST

बिजनौर: नहटौर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात घर के बाहर निकले एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. युवक की इलाज के दौरान ले जाते समय मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस कई पहलुओं की बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है

जानकारी देते एसपी

महत्वपूर्ण बिंदु

  • नहटौर थाना क्षेत्र के शाहकरमपुर गिलाड़ी का मामला.
  • लघुशंका के लिए घर के बाहर निकले युवक को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली.
  • युवक को गोली मारने की वजह का अभी तक नहीं चल पाया पता.
  • पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला.

नहटौर थाना क्षेत्र के गांव शाहकरमपुर गिलाड़ी में शुक्रवार की रात 11 बजे 20 वर्षीय रजनीश घर से कुछ कदम की दूरी पर लघुशंका करने के लिए निकला था. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसके सीने में गोली मार दी. हालत बिगड़ती देख परिजन रजनीश को मेरठ अस्पताल ले जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढे़ं:बिजनौर के अस्थाई जेल से चार कैदी फरार, चेकिंग के दौरान दो गिरफ्तार

पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस रजनीश की हत्या की कई पहलुओं से गुत्थी सुलझाने में जुट गई है. अभी यह नहीं पता चला है कि किसने युवक को गोली मारी है और क्यों मारी है.
-डॉक्टर धर्मवीर सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details