बिजनौर: कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद कार चालक मौके से कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मृतक परिजनों की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र का रहने वाला मोहम्मद सद्दाम रविवार को किसी काम से धामपुर गया था. धामपुर से वापस लौटते समय धामपुर स्योहारा मार्ग पर तेज रफ्तार एक कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही सद्दाम की मौत हो गई. इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करके जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बिजनौर: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत - बिजनौर में सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रविवार को सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक परिजनों की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर.
मौके पर पहुंचे मृतक भांजे के मामा शाहनवाज ने बताया कि रॉन्ग साइड से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गई.