उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या - bijnor news

बिजनौर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Mar 31, 2021, 5:21 PM IST

बिजनौर: प्यार में रोड़ा बन रहे पति को पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं पत्नी ने पति को मारने के बाद गंगा बैराज घाट के किनारे दफना भी दिया और बाद में खुद ही परिजनों संग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच गई. वहीं पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
बता दें कि पूरा मामला कोतवाली शहर के नवलपुर गांव का है, जहां विवाहिता रचना ने प्यार में रोड़ा बन रहे पति विष्णु की अपने प्रेमी किरन पाल संग मिलकर गला घोंटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं रचना ने पति विष्णु को मारने के बाद गंगा बैराज घाट के किनारे दफना भी दिया और बाद में खुद ही परिजनों संग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें:-मेरठ में स्कूल के बाहर छात्र की गोली मारकर हत्या

हालांकि जब मृतक विष्णु के माता-पिता को अपनी बहू रचना पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मृतक के पिता मोतीलाल के बताए अनुसार मामले में जांच-पड़ताल शुरू की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक विष्णु की पत्नी रचना के किरन पाल से नाजायज संबंध थे. इसी को लेकर विष्णु की हत्या गमछे से गला घोंटकर की गई थी. फिलहाल पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details