बिजनौरः यूपी के बिजनौर का चुनावी मूड जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने जनता से बात की. लोगों ने कहा कि पेट्रोल व डीजल की कीमत से वे परेशान हैं. महिलाओं ने सिलेंडर के दामों में वृद्धि को लेकर नाराजगी जताई. कहा, महंगाई के कारण खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ रहे हैं. कोरोना के बाद से बेरोजगारी में इजाफा हो रहा है. बढ़ती महंगाई के कारण घर का खर्च चलाना और बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो रहा है. वहीं, जब कृषि कानून को लेकर जनता से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि इससे किसानों का नुकसान होगा. पूंजीपति किसानों का शोषण करेंगे.
सरकारी मंडियों को निजीकरण में देने को लेकर भी जनता ने विरोध जताया. जनता का कहना है कि कृषि कानून अगर लागू किया जाता है तो इससे सबसे ज्यादा फायदा पूंजीपतियों को होगा और आम जनता और किसान इस कानून में पिसती नजर आएगी. साथ ही लोगों ने पोर्ट समेत अन्य सरकारी संस्थानों के निजीकरण को लेकर भी कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि हाल में ही गुजरात के मुद्रा पोर्ट में हजारों करोड़ की अफीम पकड़ी गई थी. इस पोर्ट का निजीकरण हो चुका है. सरकार का इसमें कोई दखल ही नहीं रह गया है. अब ऐसी घटनाएं सामने आने लगेंगी. इस कारण निजीकरण ठीक नहीं है.