उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंदे पानी से होते हुए शव को श्मशान तक ले जाने को मजबूर हुए ग्रामीण, VIDEO VIRAL

बागपत के बिनौली में मूसलाधार बारिश होने के कारण गलियों और सड़कों पर पानी भर गया. जिसके कारण ग्रामीणों को गंदे पानी होते हुए शव को श्मशान घाट जाना पड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 5, 2023, 5:44 PM IST

वायरल वीडियो.

बागपत: जनपद के बिनौली गांव में बुधवार को ग्रामीणों को गंदे पानी से शव को श्मशान घाट ले जाने को मजबूर हुए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. गंदे पानी से निकलकर जाने पर ग्रामीणों ने रोष व्याप्त है. बिनौली गांव की शीतला बस्ती में काफी दिनों से जलभराव की स्थिति बनी हुई है. लगातार हो रही बारिश के कारण रोड पर ज्यादा जल भराव हो गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मार्ग का निर्माण कराने की मांग की है.


बिनौली की शीतला बस्ती में करीब 100 परिवार रहते है. बस्ती में स्थित तालाब पर अतिक्रमण के चलते मार्ग पर गंदा पानी जमा रहता है. इसके कारण ग्रामीणों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश से मार्ग पर अत्यधिक पानी जमा हो गया था. बुधवार को बस्ती में रामकुमार (60) की मृत्यु हो गई. रोड पर जलभराव के चलते श्मशान जाने के लिए ग्रामीणों को शव को लेकर गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा. ग्राम प्रधान रेणू धामा ने कहा कि बस्ती का मार्ग काफी नीचा है, जिसका सर्वे करा दिया गया है. जल्द मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा. फिलहाल बस्ती से पानी निकलवाया जा रहा है.

कार्रवाई के बाद भी तालाब नहीं कब्जा मुक्त: ग्राम प्रधान रेणू धामा ने कहा कि गांव में तालाबों को कब्जा मुक्त कराना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. ग्राम में बने तालाबों पर लोगों ने कब्जा कर पक्का निर्माण करवा लिया है या फिर मवेशी बांधने की जगह बना ली है. जिसके चलते तालाबों पर अतिक्रमण हो गया है. इसके कारण पानी को जमा होने का स्थान नहीं मिल रहा है. नतीजन पानी रोड और गलियों में जल भराव हो गया है.

यह भी पढ़ें: VIDEO VIRAL: दबंगों ने पूर्व प्रधान से मांगी 10 लाख की रंगदारी, विरोध करने पर जूतों से की पिटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details