बागपत: जनपद के बिनौली गांव में बुधवार को ग्रामीणों को गंदे पानी से शव को श्मशान घाट ले जाने को मजबूर हुए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. गंदे पानी से निकलकर जाने पर ग्रामीणों ने रोष व्याप्त है. बिनौली गांव की शीतला बस्ती में काफी दिनों से जलभराव की स्थिति बनी हुई है. लगातार हो रही बारिश के कारण रोड पर ज्यादा जल भराव हो गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मार्ग का निर्माण कराने की मांग की है.
बिनौली की शीतला बस्ती में करीब 100 परिवार रहते है. बस्ती में स्थित तालाब पर अतिक्रमण के चलते मार्ग पर गंदा पानी जमा रहता है. इसके कारण ग्रामीणों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश से मार्ग पर अत्यधिक पानी जमा हो गया था. बुधवार को बस्ती में रामकुमार (60) की मृत्यु हो गई. रोड पर जलभराव के चलते श्मशान जाने के लिए ग्रामीणों को शव को लेकर गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा. ग्राम प्रधान रेणू धामा ने कहा कि बस्ती का मार्ग काफी नीचा है, जिसका सर्वे करा दिया गया है. जल्द मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा. फिलहाल बस्ती से पानी निकलवाया जा रहा है.