उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में लेखपाल ने ली रिश्वत, वीडियो वायरल - बिजनौर में लेखपाल का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में काम करने के एवज में रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले को मीडिया में बढ़ता देख एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

etv bharat
लेखपाल ने ली हजारों रुपये की रिश्वत.

By

Published : Jan 23, 2020, 5:49 PM IST

बिजनौरःयोगी सरकार ने प्रदेश भर में भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कही थी, लेकिन सरकार के ढाई साल होने के बाद भी थानों और तहसीलों में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के नजीबाबाद तहसील का है, जहां तैनात लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लेखपाल का यह वीडियो देख आला अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

लेखपाल ने ली रिश्वत.

रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
गुरुवार को जिले के नजीबाबाद तहसील के हर्षवाड़ा में तैनात लेखपाल हरिश्चंद्र का रिश्वत लेते एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लेखपाल हरिश्चंद्र अपने ही घर में रिहान अंसारी नाम के व्यक्ति से काम करने के एवज में रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है.

मामला सुर्खियों में आने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले को मीडिया में बढ़ता देख डीएम के आदेश पर एसडीएम ने जांच के आदेश दिए. जिले में अब तक 4 लेखपालों के रिश्वत लेने का मामला सामने आ चुका है और उनको सस्पेंड भी कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- अम्बेडकर नगर: कोटेदारों ने अफसरों पर लगाये राशन में भ्रष्टाचार के आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details