बिजनौरःयोगी सरकार ने प्रदेश भर में भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कही थी, लेकिन सरकार के ढाई साल होने के बाद भी थानों और तहसीलों में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के नजीबाबाद तहसील का है, जहां तैनात लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लेखपाल का यह वीडियो देख आला अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.
रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
गुरुवार को जिले के नजीबाबाद तहसील के हर्षवाड़ा में तैनात लेखपाल हरिश्चंद्र का रिश्वत लेते एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लेखपाल हरिश्चंद्र अपने ही घर में रिहान अंसारी नाम के व्यक्ति से काम करने के एवज में रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है.