बिजनौर : पुलिस के जवानों का एक सराहनीय कार्य देखने को मिला. दरअसल, सड़क पर एक बैग पुलिस के जवानों को लावारिस हालत में पड़ा हुआ मिला. गस्त कर रहे दो पुलिस कर्मियों ने जब बैग खोलकर देखा तो बैग के अंदर लाखों रूपय के सोने के आभूषण, नकदी, कपड़े और कीमती सामान थे. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने बैग को अपने कब्जे में लेकर उसे उसके मालिक तक पहुंचाने का काम किया. पुलिस के दोनों सिपाहियों के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा हो रही है.
सोने के गहने और नकदी से भरा मिला था लावारिस बैग
आप को बता दें कि, बिजनौर के धामपु थाने में तैनात दो सिपाही शेखर और विशाल गश्त पर निकले तो उन्हें सड़क पर एक लावारिस बैग मिला. सुरक्षा और किसी अनहोनी की आशंका में दोनों जवानों ने बैग को अपने कब्जे में लेकर छानबीन की. इस दौरान बैग के अंदर लाखों रुपए के जेवर और कपड़ों सहित कीमती सामान व नकदी मिले. जिसके बाद पुलिस ने इस बैग के मालिक की तलाश कर उनसे संपर्क किया और बैग मिलने की बात बताई. कीमती जेवर और सामान से भरा खोया बैग मिलने की खबर पर बैग स्वामी अपने परिजनों के साथ धामपुर कोतवाली पहुंच गए. थाने पहुंचे बैग मालिक से पुलिस ने उन्हें बैग में रखा सामान चेक कराया और बैग उन्हें सौंप दिया.
पुलिस ने पेश की इमानदारी की मिसाल बैग मालिक ने की सिपाहियों की खूब प्रशंसा
घटना के बारे में बैग स्वामी ने बताया कि हरिद्वार जाते वक्त उनका बैग कहीं छूट गया था. बैग मिलने के बाद बैग स्वामी खुशी से झूम उठे. दोनों सिपाहियों के इस कार्य से खुश होकर बैग के मालिक ने उनकी खूब सराहना की.