उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत - two man died in accident

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Jul 17, 2020, 12:26 PM IST

बिजनौर:सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे घर में मातम छा गया. बता दें, एक युवक अपने रिश्तेदारी में हलदौर थाना क्षेत्र के गांव पावटी गया था. बीती रात घर लौटने के दौरान नूरपुर के गोल बगिया के पास युवक की बाइक खड़े ट्रक में जाकर घुस गई, जिसमें युवक और उसके मामा के बेटे ने दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

किरतपुर का रहने वाला जलसी नाम का युवक पावटी गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां गया था. बीती रात वापस घर लौटते समय जलसी और उसके मामा का बेटा गौरव बाइक से वापस आ रहे थे. तभी सड़क पर खड़े एक ट्रक से बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई. इस घटना में मृतक और उसके मामा के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.

बता दें कि मृतक बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहा था. हेलमेट न पहनने के कारण दोनों के सिर पर चोट आई. सिर से ज्यादा खून बह जाने के कारण दोनों की मौत मौके पर ही हो गई. पुलिस ने मृतक के घरवालों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जिला अस्पताल के डॉक्टर राम कुमार ने बताया कि दोनों युवक जब अस्पताल आए थे, तो दोनों की मौत हो चुकी थी. दोनों के शव का पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details