उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कॉलेज में छात्राओं के सामने शामिक करता था बेइज्जती, इसलिए रोहन ने दिनदहाड़े मारी गोली - शामिक हत्याकांड का खुलासा

बिजनौर में तीन दिन पहले छात्र की गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलास किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एक आरोपी शामिक के साथ कॉलेज में साथ पढ़ाई करता था.

etv bharat
बिजनौर

By

Published : Nov 26, 2022, 4:12 PM IST

बिजनौर: 3 दिन पहले कॉलेज से घर जा रहे छात्र की गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया था. इस घटना में मृतक छात्र के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद झालू रोड से दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान मृतक छात्र ने आरोपी छात्र को छात्राओं के सामने बेज्जती की थी. जिससे आहत होकर आरोपी छात्र ने इस घटना को अंजाम दिया था. बरहाल पुलिस ने दोनों हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से कारतूस व तमंचा बरामद हुआ है.

जानकारी देते एसपी दिनेश सिंह


एसपी दिनेश सिंह के अनुसार थाना को तवाली शहर बिजनौर के नूरपुर रोड पर कृष्णा कॉलेज में बीबीए के छात्र शामिक की 3 दिन पहले कॉलेज से पढ़ाई कर अपने घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान कॉलेज में पढ़ने वाले रोहन व उसके साथी यश चौधरी ने शामिक को दिनदहाड़े गोली मार दी थी. इस घटना को लेकर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह जगह पर कई टीमें लगा रखी थी.

इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों हत्या आरोपी यश चौधरी व रोहन को पुलिस ने शुक्रवार रात मुठभेड़ के दौरान काली के मंदिर झालू रोड से गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी रोहन शामिक के साथ कृष्णा कॉलेज में बीबीए की पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान मृतक छात्र(शामिक) द्वारा समय-समय पर छात्राओं के सामने रोहन को बेइज्जत करता था. जिसको लेकर रोहन ने गांव के ही रहने वाले आपराधिक प्रवृत्ति यस चौधरी के साथ मिलकर शामिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है. बरहाल इस घटना में शामिल दोनों हत्या आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज रही है.

यह भी पढ़ें: शामिक हत्याकांड मामले में आरोपी के घर जेसीबी मशीन लेकर पहुंची पुलिस, मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details