बिजनौर:जनपद में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अब तक कुल 25 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. शहर के एक निजी बैंकट हॉल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जमात से संबंधित दो और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों को देखते हुए 12 हॉटस्पॉट को पूरी तरीके से सील कर दिया है.
बिजनौर: कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 25 - कोरोना वायरस केस
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो और कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने 12 हॉटस्पॉट को पूरी तरीके से सील कर दिया है.
कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी
बिजनौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जहां लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं जिला प्रशासन कोरोना मरीजों के क्षेत्रों में उनके परिवार वालों को क्वॉरेंटाइन कर रहा है. साथ ही सतर्कता बरतते हुए सभी जगहों को सील कर और हॉटस्पॉट घोषित कर उनको सैनिटाइज कराने का काम जिला प्रशासन की टीम लगातार कर रही है.
वहीं जनपद में अब तक कुल 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें कि शहर में एक निजी बैंकट हॉल में जमात से संबंधित मेरठ के रहने वाले दो युवकों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद प्रशासन ने इन लोगों को इलाज के लिए भेज दिया है. इन दोनों मरीजों की पुष्टि सीएमओ बिजनौर विजय कुमार यादव ने फोन पर की है.