उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: बदमाशों के हौंसले बुलंद- तीन को मारी गोली, एक की मौत - one dead

बिजनौर में कार सवार बदमाशों ने तीन युवकों पर मामूली नोकझोंक में फायर झोंक दिया, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य साथी बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बिजनौर न्यूज

By

Published : Apr 22, 2019, 1:40 PM IST

बिजनौर : पश्चिमी यूपी के बिजनौर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. कार सवार तीन बदमाशों ने बाइक पर सवार तीन राहगीरों को गोली मार दी. जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए दोनों को मेरठ अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

बिजनौर: बदमाशों ने तीन को मारी गोली, एक की मौत

फायरिंग में एक की मौत, दो घायल
घटना जनपद के नगीना थानाक्षेत्र के मुकंदपुर राजमल गांव की है. देर रात 3 युवक बाइक सवार शादी समारोह में कुछ बचा सामान लेने के लिए घर से बाजार के लिए निकले थे. इसी दौरान सुनसान इलाके में कार सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवा ली और रामपुर गांव का पता पूछने लगे. इसपर बाइक सवार राहगीरों ने कहा कि इस इलाके में रामपुर नाम का कोई गांव नहीं है.

घायलों को मेरठ रेफर किया

बस इस बात पर एक बदमाश ने अवैध पिस्टल से तीनों पर फायर झोंक दिया और मौके से फरार हो गए. इस घटना में बुलाकर सिंह नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महावीर सिंह और फिरोजी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सरकारी चिकित्सक के मुताबिक दोनों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details