बिजनौर: NH-119 पर टायर फटने से मुर्गों से भरा डीसीएम ट्रक पलटा - road accident in bijnor
यूपी के बिजनौर में NH-119 बैराज रोड पर टायर फटने से मुर्गों से भरा डीसीएम ट्रक पलट गया. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोट आई है.
टायर फटने से डीसीएम ट्रक पलटा
बिजनौर: दिल्ली पौढ़ी राज्यमार्ग के NH-119 बैराज रोड की घटना है. मुर्गों से भरी डीसीएम ट्रक का टायर फटने से ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया. इस घटना में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोट आई है.
जानें पूरी घटना
- घटना बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के बैराज रोड की है.
- ऑर्डर मिलने के बाद ट्रक से मुर्गों को कोटद्वार मार्केट ले जाया जा रहा था.
- अचानक टायर फटने से ट्रक सड़क किनारे पलट गई.
- इस हादसे में कुछ मुर्गों की मौत हो गई है.
- मुर्गा मालिक को हजारों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है.
- इस हादसे में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोट आई है.