उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौरः जीएसटी विभाग के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन, फूंका अधिकारी का पुतला

यूपी के बिजनौर में व्यापारियों ने जीएसटी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यापारियों ने जीएसटी अधिकारी का पुतला फूंका. व्यापारियों का आरोप है कि जीएसटी विभाग उनका उत्पीड़न कर रहा है.

जीएसटी विभाग के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन.

By

Published : Oct 1, 2019, 8:08 AM IST

बिजनौरःजनपद में जीएसटी विभाग द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न के विरोध में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. साथ ही जीएसटी अधिकारी का पुतला फूंककर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न चरम सीमा पर है. जब से एस.के.जैन ने कार्यभार संभाला है तब से व्यापारियों को दिक्कत हो रही है. जिन व्यापारियों के पहले वैट के केस फाइनल हो गए थे, उन्हें भी नोटिस भेजकर कार्यालय बुलाकर उन व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है.

जीएसटी विभाग के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन.

पढे़ं-बिजनौर: गन्ने के बकाया भुगतान की मांग पर 16 दिन से धरने पर बैठे किसान

रिश्वत मांगने का लगाया आरोप
व्यापारियों का कहना है कि जिन व्यापारियों के केस पेंडिंग हैं, उनसे मोटी रिश्वत मांग कर केस फाइनल करने की बात कही जा रही है. व्यापारियों की मांग है कि तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए जो नोटिस एस.के.जैन द्वारा पूर्व में दिए गए हैं, उन्हें निरस्त किया जाए. सचल दल द्वारा अन्य सर्किल में जाकर किए जा रहे उत्पीड़न को समाप्त किए जाएं.

बहरहाल उत्पीड़न के मामले में व्यापारियों ने कहा कि अगर जल्द ही व्यापारियों का उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो व्यापारी दुकानें बंद कर कर सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details