बिजनौर:अनलॉक-1 के दौरान प्रदेश में अपराध में इजाफा देखने को मिला है. कोरोना महामारी से बेखौफ अपराधी लगातार लूट, छिनैती और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि यूपी पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए व्यवस्थाओं को पुख्ता किया है, लेकिन अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. ऐसे ही मामला बिजनौर जनपद से सामने आया है, जहां अपने शौक पूरे करने के लिए तीन युवकों ने एक युवक से दिनदहाड़े रुपये छीन लिए.
आर्थिक संकट दे रहा अपराध को जन्म
कोरोना वायरस और लॉकडाउन से लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लगातार बढ़ते अपराधों की एक वजह आर्थिक तंगी भी बन रही है. इसी बीच नगीना थाना क्षेत्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके तीन युवकों ने लॉकडाउन में आर्थिक तंगी के कारण लूट की साजिश रची. उन्होंने बैंक से रुपये निकालकर आए शख्स को अपना निशाना बनाते हुए उसके रुपये छीन लिए. इस दौरान पीड़ित ने एक आरोपी को धर दबोचा. वहीं घटना की जानकारी होते ही भीड़ जमा हो गई. आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी गई.