उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: लॉकडाउन में रुपये न होने पर लूट को निकले युवक, गिरफ्तार

यूपी के बिजनौर में स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके तीन युवाओं ने एक शख्स से लूट का प्रयास किया. तीनों ने लॉकडाउन में खर्चा पूरा न होने का हवाला देकर लूट की वारदात की साजिश रचने की बात कबूली है. हालांकि पुलिस ने तीनों पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है.

bijnor news
तीन बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Jun 28, 2020, 8:00 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 8:13 PM IST

बिजनौर:अनलॉक-1 के दौरान प्रदेश में अपराध में इजाफा देखने को मिला है. कोरोना महामारी से बेखौफ अपराधी लगातार लूट, छिनैती और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि यूपी पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए व्यवस्थाओं को पुख्ता किया है, लेकिन अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. ऐसे ही मामला बिजनौर जनपद से सामने आया है, जहां अपने शौक पूरे करने के लिए तीन युवकों ने एक युवक से दिनदहाड़े रुपये छीन लिए.

आर्थिक संकट दे रहा अपराध को जन्म
कोरोना वायरस और लॉकडाउन से लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लगातार बढ़ते अपराधों की एक वजह आर्थिक तंगी भी बन रही है. इसी बीच नगीना थाना क्षेत्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके तीन युवकों ने लॉकडाउन में आर्थिक तंगी के कारण लूट की साजिश रची. उन्होंने बैंक से रुपये निकालकर आए शख्स को अपना निशाना बनाते हुए उसके रुपये छीन लिए. इस दौरान पीड़ित ने एक आरोपी को धर दबोचा. वहीं घटना की जानकारी होते ही भीड़ जमा हो गई. आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी गई.

दरअसल, स्टेशन रोड स्थित गांधी मूर्ति के पास लगे बैंक के एटीएम से एक युवक रुपये निकालकर बाहर निकला ही था कि बदमाशों ने तमंचे के बल पर युवक से 20 हजार रुपये लूटने का प्रयास किया, लेकिन युवक ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश दीपक को पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना को अंजाम देने में शामिल तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि सभी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. इनमें से दो युवक बीएससी और बीकॉम के हैं, जबकि एक युवक एक बैंक में रिकवरी के मैनेजर के पद पर कार्य कर रहा था, लेकिन लॉकडाउन में खर्चे के पैसे न होने पर लूट की साजिश रची थी. एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इनके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस सहित एक चाकू बरामद किया गया है.

Last Updated : Jun 28, 2020, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details