बिजनौर:जनपद के कोतवाली शहर के चांदपुर फेरू गांव के रहने वाले ऋषि पाल ने पत्नी की गुमशुदगी थाना कोतवाली शहर में दर्ज कराई थी. साथ ही पति ने तहरीर में लिखा था कि गुड्डी अपने साड़ू के यहां घर से बता कर गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी. 6 जुलाई को उसका शव सौपाल किसान के खेत में देर शाम मिला था.
बिजनौर: गुड्डी हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार - guddi murder case of bijnor
बिजनौर के थाना दारानगर गंज इलाके में एक किसान के खेत में एक महिला का शव 6 जुलाई को मिला था. शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी.
क्या है पूरा मामला
- एसपी ने शहर पुलिस को इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की बात कही थी.
- एसपी ने इस हत्या का खुलासा करने के लिए टीम गठित की थी.
- पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
- पुलिस जांच में पता चला कि महिला कुछ अपने साथियों के साथ मिलकर जिस्मफरोशी का धंधा करती थी.
इस जिस्मफरोशी के धंधे को लेकर पुलिस ने गफ्फार, जावित्री और बाला नाम की दो महिलाओं को गुड्डी के हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. गुड्डी नाम की महिला से जिस्मफरोशी के धंधे को लेकर रुपयों के लेन-देन के मामले में इन लोगों का विवाद चल रहा था. रुपयों के विवाद को लेकर इन तीनों ने मिलकर महिला की गला घोटकर हत्या कर दी थी और शव को एक गन्ने के खेत में फेंककर फरार हो गए थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
-संजीव त्यागी, एसपी बिजनौर