उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान चोर गिरोह का किया पर्दाफाश - बिजनौर

बिजनौर में पुलिस चेंकिग अभियान के दौरान पुलिस ने चार चोरों को गिफ्तार किया. चोरों के पास से भारी मात्रा में सोने के जेवरात और पीली धातु के आभूषण सहित अवैध हथियार बरामद हुए है. पुलिस इनके दो फरार साथियों की तलाश कर रही है.

पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 17, 2019, 10:14 AM IST

बिजनौर:लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने नगीना रोड से चार चोरों को पकड़ा है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में सोने के जेवरात और पीली धातु के आभूषण सहित अवैध हथियार बरामद किये है. पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


एसपी संजीव त्यागी ने चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि इस चोर गिरोह के सदस्यों में से पुलिस ने चार शातिर चोर शहजाद, अजमल, शहजाद और जीशान को पुलिस चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पूछताछ में चोरों ने पुलिस को बताया कि 17 दिसंबर को वेवीपुरा के गांव में एक मकान से इन चोरों ने चोरी की थी.

पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार


मकान में चोरी के सामान को बेचने निकले थे. तभी पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से 315 बोर तमंचा, दो कारतूस, 5 सुतली बम,13 तोला सोना और पीली धातु के आभूषण सहित एक मंगलसूत्र व अन्य सामान बरामद भी किया गया हैं. पुलिस इनके दो फरार साथियों नईम और अयूब को तलाश कर रही है. इन शातिर चोरों को पकड़ने के बाद जनपद के चांदपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details