बिजनौर. अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने रविवार को तीन शवों को बरामद किया. बाद में उन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है.
पहली घटना धामपुर थाना क्षेत्र इलाके की है जहां पांच दिनों से लापता एक युवती का शव रविवार को एक नहर में बहता हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, युवती के परिजनों ने हत्या का शक जाहिर करते हुए पड़ोस के रहने वाले लवली नाम के युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. लाश मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. बरहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों के पता चलने की बात कह रही है.
बताया जाता है कि माखनपुर गांव निवासी काजल पिछले पांच दिनों से लापता थी. घर वालों ने काजल के लापता होने पर धामपुर थाने में गुमशुदगी की सूचना दी थी. पुलिस भी लगातार युवती की तलाश कर रही थी. इसी बीच स्योहारा के बढ़नपुर क्षेत्र के नहर से युवती का शव दिखने पर राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
उधर, मृतक युवती के परिजनों ने कहा कि गांव का लवली नाम का युवक काफी समय से युवती को परेशान कर रहा था. उन्होंने युवती की हत्या का आरोप लवली पर ही लगाया है. आरोप लगाया कि वह युवती से एकतरफा प्रेम करता था.
इसे भी पढ़ेंःसहारनपुर : दो दिन से लापता पशु चिकित्सक का शव बरामद, लगा हत्या का आरोप
खाई से शव बरामद
अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र में रविवार की दोपहर नेशनल हाईवे के किनारे खाई में एक व्यक्ति का शव मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान रजबपुर थाना क्षेत्र निवासी मूलचंद उम्र करीब 50 वर्ष के रूप में हुई है. उसका शव गजरौला थाना क्षेत्र के जयसिंह हाईवे स्थित मोगा पंजाबी तड़का रेस्टोरेंट के पास स्थित एक स्कूल के पास खाई में पड़ा मिला.
संदिग्ध परिस्थिति में पहाड़ी पर युवक का मिला शव, हत्या की आशंका
चंदौली. चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव स्थित हथिनी पहाड़ी के खोचहवा इलाके में बीते रविवार शाम घर से लापता 20 वर्षीय एक युवक का शव पाया गया. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.
मुजफ्फरपुर गांव के बड़ी दलित बस्ती निवासी रामनाथ के दो पुत्रों में छोटा अजय उर्फ झिल्लू पेशे से मजदूरी का कार्य करता था. ग्रामीणों की माने तो पड़ोस की ही बिरादरी की लड़की से पिछले कुछ महीनों से अजय का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसे लेकर दोनों परिवारों में कहासुनी और तनातनी की स्थिति बनी रहती थी.
बीते 13 मार्च की रात से ही अजय घर से लापता हो गया था. परिजनों ने युवक के लापता होने की लिखित सूचना नजदीकी रामपुर भभौरा पुलिस चौकी पर दी थी. रविवार की दोपहर एक बजे के आसपास नजदीक के हथिनी पहाड़ी की पटपहरी पर चरवाहों ने लाश देखी तो शोर मचाने लगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप