उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने वाला शिक्षक गिरफ्तार - bijnor latest news

यूपी के बिजनौर में इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही कॉलेज प्रबंधन ने शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है.

शिक्षक गिरफ्तार.
शिक्षक गिरफ्तार.

By

Published : Dec 15, 2021, 1:41 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 4:14 PM IST

बिजनौरःजिले के एक इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इससे पहले छात्राओं की शिकायत पर ABVP कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में हंगामा किया तो आनन-फानन में कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी शिक्षक को कॉलेज से बर्खास्त कर दिया था.

गौरतलब है कि इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने इंग्लिश टीचर अरशद नामक से व्हाट्सएप पर पढ़ाई से संबंधित कुछ जानकारी मांगी थी. इस पर शिक्षक ने पहले छात्रा से दोस्ती करने का मैसेज भेजा. इसके बाद शिक्षक ने शिक्षक छात्रा को संदेश भेजा 'तुम्हारा BF बन सकता हूं, विल यू मैरी मी'. जिसका छात्रा ने विरोध करते हुए कॉलेज में शिक्षक की शिकायत की तो पता चला कि अरशद अन्य छात्राओं को भी इस तरह का मैसेज भेजा है. मामले की जानकारी मिलने पर ABVP के पदाधिकारियों ने कॉलेज में प्रदर्शन शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें-परिचित की बेटी से विवाह कराकर बनाता रहा अवैध संबंध, पति ने विरोध किया तो कर दी उसकी हत्या

पहले कॉलेज प्रबंधन ने भी हंगामा कर रहे ABVP के छात्रों को धमकाकर बाहर निकालने की कोशिश की. लेकिन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हंगामा बढ़ते देख कॉलेज प्रशासन ने शिक्षक को गाड़ी में बैठा कर कॉलेज से बाहर निकाल दिया गया था. बाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने बताया कि उन्होंने शिक्षक को कॉलेज से निष्कासित कर दिया है. एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी शिक्षक अरशद फरीदी को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Dec 15, 2021, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details