उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: सेंट मैरी स्कूल प्रबंधन का फरमान, सिख छात्रों के पगड़ी पहनने पर लगाया प्रतिबंध

यूपी के बिजनौर स्थित सेंट मैरी स्कूल में स्कूल प्रबंधन द्वारा सिख छात्रों के पगड़ी पहनकर स्कूल न आने का मामला गर्माता जा रहा है. इसी को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोगों ने एसडीएम को इस मामले में ज्ञापन सौंपा है.

etv bharat
निजी स्कूल में पगड़ी बांधने पर प्रतिबंध

By

Published : Nov 27, 2019, 4:46 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 4:52 PM IST

बिजनौर: जिले के सेंट मैरी स्कूल का ऐसा मामला सामने आया है, जहां स्कूल प्रबंधन ने एक छात्र के पगड़ी बांधने पर प्रतिबंध लगा दिया. वहीं इस प्रतिबंध के बाद सिख समाज में नाराजगी देखने को मिली है. दरअसल सिख समाज के दसवीं के छात्र पर सेंट मैरी स्कूल प्रबंधक ने स्कूल टाइम में पगड़ी बांधकर आने पर ऐतराज जताया था, जिसकी वजह से सिख समाज के तमाम लोगों ने एसडीएम को लिखित में शिकायत पत्र देकर नाराजगी जताई है.

निजी स्कूलों में पगड़ी बांधने पर लगी रोक.
  • जिले के नजीबाबाद स्थित सेंट मैरी स्कूल का मामला.
  • छात्र नवज्योत रोजाना की तरह पगड़ी बांधकर स्कूल जाता था.
  • छात्र नवज्योत के पगड़ी बांधने पर प्रिंसिपल ने नाराजगी जताई है.
  • सेंट मैरी के प्रबंधक की गाइडलाइन में बड़ी पगड़ी बांधना गैर कानूनी है.
  • गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोगों ने एसडीएम को इस मामले में ज्ञापन सौंपा है.

गुरुद्वारा नानक साहिब श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार बलवीर सिंह ने बताया कि सिख समुदाय के बच्चों को प्रिंसिपल ने पगड़ी बांधने से रोक लगाई है. इसी को लेकर मैं प्रिंसिपल से मिलने के लिए गया था, लेकिन उन्होंने मुझसे मिलने से मना कर दिया.

उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल ने कहा कि मैं अभिभावक ने मिलूंगा और जब अभिभावक प्रिंसिपल से मिलने गए, तो प्रिंसिपल ने अभिभावक से कहा कि हमारे यहां अगर बच्चा पढ़ने आएगा तो पगड़ी बांधकर नहीं आएगा. इसी को लेकर हम एसडीएम को ज्ञापन सौंपने आए हैं. वहीं इसकी एक प्रतिलिपि प्रधानमंत्री मोदी को भेज रहे हैं. एक प्रतिलिपि गृह मंत्रालय को भेज रहे हैं.

पढ़ें:मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 190 जोड़ों की धूमधाम से शादी

Last Updated : Nov 27, 2019, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details