उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में रूट मार्च को लेकर बारिश में भी नहीं रुके एसपी के कदम - बिजनौर में रूट मार्च

बिजनौर में पुलिस कप्तान मिशन शक्ति को बढ़ावा देने के लिए रोजाना सड़क पर उतरकर भारी फोर्स के साथ लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है. रात भर लगातार बारिश होती रही. इसके बावजूद जिले के पुलिस कप्तान ने सड़क पर उतरकर पैदल गस्त किया.

बिजनौर में रूट मार्च
बिजनौर में रूट मार्च

By

Published : Jan 3, 2021, 6:33 PM IST

बिजनौर: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की महत्वकांशी योजना मिशन शक्ति का असर जिलों में दिखना शुरू हो गया है. जिले भर के सभी 23 थानों में मिशन शक्ति हेल्प डेस्क काम कर रही है. महिलाओं और लड़कियों को इंसाफ दिलाया जा रहा है. जिले के पुलिस कप्तान मिशन शक्ति को बढ़ावा देने के लिए रोजाना सड़क पर उतरकर भारी फोर्स के साथ लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है. बिजनौर में भी रात भर लगातार बारिश होती रही. इसके बावजूद जिले के पुलिस कप्तान ने सड़क पर उतरकर पैदल गस्त किया.

जिले के एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने जब से जिले का चार्ज संभाला है, तभी से वह लगातार रोजाना पैदल गस्त करते हैं. रविवार को बारिश भी एसपी के कदमों को सड़क पर उतरने से नहीं रोक पाई. एसपी ने जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर धामपुर नगर में पुलिस फोर्स के साथ नगर में पैदल गस्त किया. एसपी ने कोविड 19 और मिशन शक्ति के बारे में लोगों को जागरूक भी किया है. एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पास की चौकियों का औचक निरीक्षण भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details