उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: 6 कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार, 12 बाइक बरामद - bijnor samachar

यूपी के बिजनौर जिले में लूट और चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने लुटेरा गैंग गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस ने इनके कब्जे से 12 बाइक बरामद की हैं.

etv bharat
पुलिस के हत्थे चढ़े 6 बदमाश.

By

Published : Mar 6, 2020, 6:57 PM IST

बिजनौर:जनपद में लूट और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसपी ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया है. इसके तहत नजीबाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुख्यात लूट गैंग गिरोह के 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े 6 बदमाश.


बिजनौर एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि नजीबाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गढ़मालपुर डैम के पास कुछ लूट व चोरी की बाइकों को लुटेरों द्वारा बेचने का काम किया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लूट गिरोह के कुख्यात 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से तीन तमंचा, 6 जिंदा कारतूस, 3 चाकू और 12 बाइक बरामद की है. इन कुख्यात लुटेरे द्वारा उत्तराखंड और यूपी से बाइक को चुराकर बेचने का काम किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें:बिजनौर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए बने वार्ड पर लटका ताला

पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि काफी समय से मोटरसाइकिल चुरा कर उसे बेचने का कारोबार कर रहे थे. मोटरसाइकिल बेचने पर जो भी रुपए मिलता था बराबर हिस्सों में बांट लेते थे.
-संजीव त्यागी, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details