बिजनौर: जिले में खेत में काम करने गए किसानों पर एक गुलदार ने अचानक हमला कर दिया. गुलदार के हमले में 6 किसान घायल हो गए हैं. इन सभी घायल किसानों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. तीन किसानों को मामूली चोटें आई हैं. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
अभी हाल ही में गुलदार के हमले से कई किसानों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक कई किसान घायल भी हो चुके हैं. वहीं गुलदार के हमले से 6 किसान घायल हो गए हैं, जिसमें से 3 किसानों को मामूली चोटें आई हैं. सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और गुलदार को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.