बिजनौर : थाना हलदौर क्षेत्र के झालू रोड में स्कूटी से जा रही महिला शिक्षिका को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. इस आमने-सामने की टक्कर में महिला शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
कैसे हुआ हादसा?
- मनोरमा बिजनौर नई बस्ती कॉलोनी की रहने वाली थी.
- वह जनपद के हल्दौर ब्लाक के डाल्लुवाला के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात थी.
- शुक्रवार सुबह वह अपने घर से स्कूटी से स्कूल के लिए निकली थी.
- झालू रोड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी.
- शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई.
- मौके पर पहुंची डायल 100 ने शव की शिनाख्त की.
- घटना की सूचना शिक्षिका के पति रजनीश अग्रवाल को दी गई.
- शिक्षिका का एक 5 साल का बेटा भी है.
- इस घटना के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.
- शिक्षिका के पति ने ट्रैक्टर सहित फरार ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.