बिजनौर: देश में चल रहे लॉकडाउन में पलायन कर रहे लोगों की पुलिस लगातार सेवा कर रही है. मंगलवार को कोतवाली देहात में कुछ लोगों और पुलिस कर्मियों के सहयोग से थाने में खाना बनवाया और लोगों में बांटा गया.
बिजनौर: राहगीरों के लिए पुलिस बनी मसीहा, लगातार कर रही खाने-पीने की व्यवस्था
देश में लॉकडाउन के समय पलायन कर रहे ग्रामीणों और राहगीरों के लिए पुलिस मसीहा बनकर खड़ी हुई है. पुलिस की ओर से लगातार सभी के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है.
पुलिस की सेवा
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने उत्तराखंड के हरिद्वार, देहरादून जनपद से मजदूरी करके अपने घर पैदल आ रहे मजदूरों और ग्रामीणों को फल, खाने का पैकेट सोशल डिस्टेंस बनाते हुए वितरण किए.
इस अवसर पर उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में पुलिस प्रशासन समाज के साथ खड़ा है. हर समस्या का निदान करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास के लिए प्रयासरत है.